Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नौतपा में गर्मी का जानलेवा तांडव, 24 घंटे के लिए प्रदेश के 20 जिलों में रेड अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में नौतपा के चौथे दिन भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बीकानेर सहित प्रदेश के 20 जिलों में रेड अलर्ट, जबकि राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 5 दिनों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज धूप और लू के थपेड़े दिन के साथ रात में भी आम जनता को परेशान करेंगे। वहीं, आज देर शाम से तेज हवा का दौर भी शुरू होगा, जो गर्मी के असर को और ज्यादा बढ़ा सकता है। इससे पहले सोमवार को भी भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल रहा। प्रदेश के 11 जिलों में तो अधिकतम तापमान 48 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास पिछले कुछ दिनों से दो एंटी साइक्लोन सिस्टम एक्टिव है। इसके चलते भारत के पश्चिमी हिस्से में इन दिनों पूरी तरह वेस्टर्न विंड का प्रभाव है। एंटी साइक्लोन में प्रेशर सिस्टम बनता है और हवा आसमान से धरती तरफ आती है। इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण ईस्टर्न (पूर्वी) विंड का थमना। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण पूर्वी हवा आनी बंद हो गई। यही कारण रहा कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से इतनी तेज गर्मी पड़ रही है।

शर्मा ने बताया कि अगले 72 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे गर्मी में कमी आने लगेगी। इसके बाद इस सीजन में अब इतनी गर्मी नहीं रहेगी। वहीं जून के शुरुआती सप्ताह में बादलों की आवाजाही के साथ ही प्रदेश में प्री मानसून की बारिश बढ़ती गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत देगी।

Click to listen highlighted text!