Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

5वीं क्लास के बच्चे की डेडबॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली: मामा बोला- किडनैप कर मर्डर किया

अभिनव न्यूज।
नागौर : नागौर जिले के लाडनूं थाना इलाके के तितरी गांव में रहने वाले 11 साल के बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। बच्चा कल शाम से लापता था। परिजनों ने किडनैप पर मर्डर का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक नवदीप सिंह (11) पुत्र राजू सिंह सोमवार शाम को घर से निकला था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने लाडनूं थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। देर रात परिजनों के पास खाटू अस्पताल से नवदीप का शव मिलने का फोन आया।

जानकारी अनुसार खाटू बड़ाबरा के बीच रेल से एक बच्चे के कटने की सूचना खुनखुना थाना पुलिस को मिली थी। जिस पर खुनखुना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छोटी खाटू राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

शव की पहचान गुमसुदा बच्चे नवदीप सिंह के रूप में होने पर पुलिस की तरफ से मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने मौक़े पर पहुंच कर मृतक की पहचान की लेकिन मात्र 11 साल के नवदीप सिंह द्वारा गांव से इतनी दूर पहुंचने और ट्रेन के आगे आने की घटना में परिजनों को आशंका है कि नाबालिग का किसी ने अपहरण कर शव पटरियों पर डाला होगा।

घटना कि जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच की मांग करने लगे। घटना कि जानकारी मिलने पर मंजीत सिंह सांवराद भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा करने के बाद पुलिस अधिकारियों से मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक युवक को इस मामले में हिरासत में भी लिया है, लेकिन हत्या या आत्महत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सुलझ पाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रकरण में मामला भी दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस मोबाइल ट्रेसिंग और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का भी काम कर रही है ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके।

हत्या करने का संदेह, इसी दिशा में पुलिस कर रही जांच
11 साल का पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला नवदीप सिंह का शव छोटू खाटू के रेलवे ट्रैक का मिलना। जबकि वो रहने वाला लाडनूं तहसील के तितरी गांव का है। इतना दूर कैसे आया। वो अकेला नहीं आ सकता। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी खंगाल रही है। लाडनूं पुलिस और खुनखुना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Click to listen highlighted text!