अभिनव न्यूज
बीकानेर। दयानंद पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल मान्यता सिविल लाइन्स स्थित भवन में स्थानांतरण एव ऑनलाइन लर्निंग एप लॉन्च होने पर एक भव्य समारोह स्कूल के सिविल लाइन्स स्थित स्कूल परिसर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला थे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे छात्रों ने चित्ताकर्षक वेषभूषा में लय व ताल के साथ नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भीम शंकर के शिव तांडव स्त्रोत व भव्यांश की गणेश स्तुति के शुद्ध उच्चारण ने दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
शाला प्राचार्य दीपिका सहारण ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ बी.डी. कल्ला ने शाला के सिविल लाइन्स भवन का विमोचन एवं एप को विधिवत लॉन्च किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है शिक्षा से ही सत्य की खोज की जाती है। कल्ला ने कहा बच्चे की प्रथम गुरु उसकी माँ होती है।
एक माँ जैसे चाहे अपने बच्चे का भविष्य बना सकती है। उन्होंने कहा एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग वास करता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया की कि वे अपने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड न दें। जंक फूड के इस्तेमाल से बच्चों में कई तरह की गंभीर बीमारियां हो जाती है जो उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है।
कल्ला ने दयानंद पब्लिक स्कूल में विभिन्न नवाचारों को लागू करने पर प्रधान भरत कुमार ठोलिया के प्रयासों की सराहना की। कल्ला ने कहा विद्यार्थिंयों की प्रस्तुतियां देखकर ही लगता है स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी जोर दिया जाता है। कल्ला ने विश्वास जताया इस प्रबंधन के तकनीक के साथ तालमेल से आने वाले समय मे दयानंद पब्लिक स्कूल का नाम देश की टॉप टैन स्कूलों की गिनती में आएगा।
इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर डॉ कल्ला ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। इस अवसर पर ठोलिया परिवार के रामचन्द्र , शंकरलाल व भरत ठोलिया ने साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर शाला के प्रधान इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे तीन साल पहले शाला के प्रबंधन का दायित्व मिला। उसके बाद छात्रहित में कई नवाचार किए। कोरोना जैसे कठिन समय मे भी ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था कर छात्रों को उसका लाभ दिया गया। ठोलिया ने विगत वर्षों में शाला की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रबंधन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को डॉ कल्ला ने प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शाला प्राचार्य दीपिका सहारण ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि कोई भी शिक्षण संस्था बिना अभिभावकों के सहयोग से आगे नहीं बढ़ सकती मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे अभिभावकों ने हमें हर संभव सहयोग किया है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सीमा राजपुरोहित व छात्रा पूनम गोदारा ने किया।