अभिनव न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक दलित महिला के घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने, लज्जा भंग करने, जातिसूचक गालियां निकालने सहित मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना चार छह और सात अगस्त की है। परिवाद देने वाली महिला का आरोप है कि उसने सीसीटीवी फुटेज दिखाए उसके बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ऐसे में कोर्ट से इस्तगासे के जरिये एफआईआर करवानी पड़ी है।
इस घटना में पुलिस ने 16 जनों को नामजद कराते हुए आरोप लगाया है कि ये लोग चार अगस्त को रात 12 बजे उसके घर में घुस गए तोड़-फोड़ की। जातिसूचक गालियां निकाली। थाने जाकर घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाए लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं। इससे आरोपियों का हौसला बुलंद हो गया और छह अगस्त को फिर आए। इनमें से एक ने अश्लील हरकते की ओर उल्टा सीधा कहा,अश्लील गालियां निकाली।
सात अगस्त को फिर आए और साथ में जेसीबी मशीन लाए। उस वक्त मेरे परिवार के अन्य लोग भी आए हुए थे। कहा, इन सभी को घर में दफन कर दो। जातिसूचक गालियां निकाली। मेरे कपड़े फाड़ दिये, बच्चों सहित मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों में खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।