Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

खतरनाक होता जा रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

अभिनव न्यूज,दिल्ली गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की है. उन्होंने कहा कि जैसा कि भविष्यवाणी की गई है कि 13-15 के बीच द्वारका में तेज हवा और बारिश होगी. मैं सभी तीर्थयात्रियों से 16 तक द्वारका की अपनी योजनाओं को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध करता हूं.

देवभूमि द्वारका जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से तटीय क्षेत्र में स्थित गांवों (समुद्र से 5 किमी के दायरे में 38 गांव और 10 किमी के दायरे में 44 गांव) से लगभग 4100 परिवारों को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित कर रहा है. महाराष्ट्र में लोग जा रहे समुद्र के पास अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते महाराष्ट्र के कोंकण समुद्री किनारे के इलाके में भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

मौसम विभाग ने लोगों से समुद्र किनारों से अगले 3 दिनों तक दूर रहने को कहा है लेकिन लोग फिर भी अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. सौराष्ट्र और कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (ढ्ढरूष्ठ) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Click to listen highlighted text!