अभिनव न्यूज, जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय से राजस्थान के बाडमेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिलो मे शुक्रवार को प्रभाव देखने को मिला।
पश्चिमी राजस्थान मे बाड़मेर जिले के धौरीमना मे 6 से.मी., नौखड़ा मे 4 सें.मी, गुडामलानी मे 3 से.मी., बाड़मेर मे 2 से.मी., छौटान मे 2 से.मी., वही जालौर जिले के चितलवाना मे 7 से.मी., रानीवाडा मे 2 से.मी., बागोड़ा मे 1 से.मी. और भींनमाल मे 1 से.मी., पाली के सुमेरपुर मे 2 से.मी., जोधपुर जिले के ओसिया मे 1 से.मी. व जैसलमेर जिले के फतेहगढ मे 1 से.मी. वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सो मे भी 3 से.मी से 1 से.मी. तक वर्षा दर्ज की गई है । मौसम विभाग ने 17 जून के लिए सिरोही, बाड़मरे, जालौर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जहा 60-70 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाये चल सकती है। साथ ही अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसी के साथ अजमेर, भीलवाडा, राजसमंद मे भी तेज हवाओ के साथ वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण राजस्थान के निचले इलाको मे मूसलाधार वर्षा के कारण पानी भर सकता है। साथ ही तेज हवाओ से खड़ी फसलों का नुकसान भी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रभावित इलाको मे आम लोग कमजोर संरचनाए, बिजली की लाईनो और पेड़ो के नीचे खडे होने से बचने की सलाह दी है।