


अभिनव न्यूज।
झुंझुनूं/कोटा: राजस्थान के विभिन्न शहरों में चाइनीज मांझे के कारण लोग लहूलुहान होने लगे हैं। रोक के बावजूद बाजारों में धड़ल्ले से ये मांझे बिक रहे हैं। ताजा मामला कोटा और झुंझुनूं का है। कोटा में बाइक सवार युवक तो झुंझुनूं में छात्रा मांझे की चपेट में आ गई। छात्रा का गला कट गया है तो युवक के चेहरे पर बुरी तरह से कट लगे हैं। मांझा उसके चेहरे को काटता हुआ धंस गया था, जिसे निकालने में डॉक्टरों के पसीने छूट गए।
1 ट्यूशन जाती लड़की का गला कटा
चाइनीज मांझे पर झुंझुनूं में भी पाबंदी है। फिर भी शहर में जमकर मांझा बिक रहा है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे किसान कॉलोनी की रहने वाली छात्रा नैना मित्तल (17) स्कूटी से दो नंबर रोड से ट्यूशन जा रही थी। इस दौरान एक मांझा उसके गले में आकर फंस गया। तेज चाकू की तरह नैना के गले पर करीब सवा इंच का कट लग गया। खून बहने लगा। नैना वहीं गिर पड़ी।
मौके पर मौजूद लोगों ने नैना के फोन से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। नैना को रात करीब 8 बजे हॉस्पिटल ले गए। शहर के 2 अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल में शुक्रवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दो लोग और पहुंचे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। और जख्मी हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
राजस्थान में 2021 में लगाया था प्रतिबंध
चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने साल जनवरी 2021 में इसकी ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध के बावजूद मांझे से हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावकारी रोक नहीं लग पाई है।