Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, April 2

राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या, कवियों ने किया राजस्थान का बखान, भरत नाट्यम की प्रस्तुति

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह की श्रृंखला में रविवार सायं रवींद्र रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री गीता चंद्रन ने भरतनाट्यम की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग एक घंटे के विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनेक भाव भंगिमाओं के साथ दर्शकों को भरतनाट्यम की बारीकियों से अवगत करवाया।

भरतनाट्यम प्रस्तुतियों की शुरुआत शिव स्तुति से हुई। गीता चंद्रन ने मांड राग में मीरा के प्रसिद्ध भजन म्हाने चाकर राखो जी’ की प्रस्तुति दी, तो रंगमंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। इस दौरान जब्बार और दल ने सूफी गायन, किशनगढ़ के राधादेवी और दल ने चरी नृत्य तथा शारदा सपेरा एवं दल ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां दी। वहीं मोनिका गौड़, रवि शुक्ल, राजेंद्र स्वर्णकार और संजय आचार्य ‘वरुण’ ने राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति और वीर रस आधारित कविताओं की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव श्रीमती अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, सुमन छाजेड़, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक महेश व्यास, कोषाधिकारी धीरज जोशी, मलंग फोक फाउंडेशन के गोपाल सिंह चौहान, मनीष आचार्य, डॉ. रितेश व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

Click to listen highlighted text!