Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट…

अभिनव टाइम्स बीकानेर। CUET PG Result: सीयूईटी पीजी के सभी उम्मीदवारों के लिए आज का दिन काफी अहम है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शाम चार बजे तक  सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के नतीजे (CUET 2022) जारी करेगा.


ऐसे में सीयूईटी पीजी के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट  cuet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोर देख पाएंगे.

जैसा कि हम जानते हैं कि सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG) 1 सितंबर से 11 सितंबर 2022 के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. एनटीए ने एंट्रेंस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 16 सितंबर से 18 सितंबर 2022 तक जारी की गई थी, वहीं ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 18 सितंबर तक का समय दिया गया था. परिणाम के विषय में यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी थी कि आज शाम 4 बजे सीयूईटी पीजी का परिणाम (CUET PG Result) जारी किया जाएगा. स्कोर चेक करने के लिए छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करना होगा. 

इन दो वेबसाइट पर करें चेक
1- cuet.nta.nic.in
2- ntaresults.nic.in

जानें कैसे करेंगे CUET PG Result 2022 
स्टेप 1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीयूईटी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट कर दें
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
स्टेप 5- अंत में अपना परिणाम चेक करें और  एक हार्ड कॉपी भी रख लें

Click to listen highlighted text!