Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बैंक खाते से करोड़ों रुपए का अवैध लेनदेन:शिकायत करने पर सुसाइड की धमकी, महिला ने कराई FIR

अभिनव न्यूज
अजमेर।
अजमेर में धोखाधड़ी कर बैंक खाते से करोड़ों का लेनदेन करने का मामला सामने आया है। बैंक खाता डिटेल निकलवाई तो इसका पता चला। प्रोपराइटर महिला ने आरोपी को जब इस बारे में बताया तो कार्रवाई करने पर सुसाइड की धमकी दी। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांवतसर, तेजाजी चौक, गांधीनगर निवासी अनिता चौधरी पत्‍नी नेमीचंद जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि मैसर्स राम मेडिकल एजेन्‍सी, श्री वीर तेजा मार्केट, रामनेर रोड, एनएच-8 मदनगंज किशनगढ की वह प्रोपराईटर है। आरोपी गौतम पुत्र मदनलाल वैष्‍णव निवासी मैन रोड, सांवतसर परिवारजनो का मिलने वाला होने के कारण फर्म में उस के साथ कार्य करने के लिए रखा हुआ था। फर्म मैसर्स राम मेडिकल का खाता मई 2022 में खुलवाया गया था, जिसमें गौतम वैष्‍णव के द्वारा अपना मोबाईल नम्बर बैंक को दे दिए गए थे।

गौतम के द्वारा अपने रिश्‍तदार पत्‍नी सम्‍पत देवी, साला अरुण वैष्‍णव, साली लक्ष्‍मी वैष्‍णव से मिलकर मिलीभगत करके व अनजाने व्‍यक्‍तियों से करोडों रुपए का फर्जी लेन देन किया गया। फर्म के बैंक खाते से अवैध रुप से गौतम वैष्‍णव के द्वारा मोबाईल नम्बर का उपयोग कर राशि का गबन कर नुकसान पहुचाया गया है।बैंक खाता की नकल प्राप्‍त करने पर पता चला। गौतम वैष्‍णव के द्वारा अवैध रुप से सट्टा का व्‍यवसाय कर लेन देन किया गया। गौतम वैष्‍णव से सम्‍पर्क करने पर उसने धमकी दी कि अगर कार्रवाई की गई तो वह आत्महत्या कर लेगा। गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदेव कुमार के जिम्‍मे की गई।

Click to listen highlighted text!