अभिनव टाइम्स | करीब चालीस दिन तक नहर बंदी के कारण पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे बीकानेर को नहर बंदी खत्म होने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में पीने के पानी की आपूर्ति अब तक सुचारू नहीं हो पाई है। जलाशयों में आए पानी को फिल्टर करने में नाकाम हो रहे जलदाय विभाग के अधिकारियों को अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बीकानेर पश्चिम के अधिकांश क्षेत्रों में आम आदमी को पानी के लिए अभी तक टैंकरों का सहयोग लेना पड़ रहा है। बंगला नगर, मुरलीधर व्यास नगर, अंत्योदय नगर, एमएम ग्राउंड के आसपास, नत्थूसर बास, नत्थूसर गेट, मोहल्ला चूनगरान, दुजारी गली, बिन्नाणी चौक, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़ सहित अनेक क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति समय से कम हो रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग नत्थूसर गेट टंकी पर पहुंचकर ताला लगा चुके हैं। पुलिस लाइन के पास टंकी पर दस दिन में दो बार क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।
मंगलवार को बंगलानगर के लोगों ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद माणकलाल प्रजापत ने बताया कि वार्ड 19 की कुछ गलियों में पिछले लंबे समय पानी नहीं आ रहा है। इस मामले में जलदाय विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। विभाग की उदासीनता के चलते इस प्रचण्ड गर्मी में पानी के बिना लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता का घेराव कर उन्हें चेतावनी दी कि दो-तीन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।