Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ एक्टर नितिन चौहान, 35 साल की उम्र निधन, सस्पेंस बरकरार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे शो में नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री सदमे में है। रिएलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के लिए नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया।

नितिन अलीगढ़, यूपी के रहने वाले थे। एक्टर ने 35 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं। बता दें कि नितिन को ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा वो एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी तमाम शोज में नजर आ चुके हैं।

विभूति ठाकुर ने कही ये बात

उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर ने एक पोस्ट शेयर कर ये दुखद खबर सबको दी है। इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि नितिन ने सुसाइड की है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। ये वाकई में हैरान करने वाली बात है, मैं इससे बहुत ज्यादा दुखी हूं। काश तुम्हें इतनी हिम्मत और ताकत मिलती कि तुम अपनी परेशानियों का सामना कर पाते। काश तुम मेंटली भी मजबूत होते अपनी बॉडी की तरह।’

गम में डूबे बेहाल पिता मुंबई पहुंच गए हैं

हालांकि, अब तक नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की ओर से उनके सुसाइड को लेकर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि बेटे नितिन चौहान की मौत की खबर सुनकर गम में बेहाल पिता मुंबई पहुंच गए हैं। खबर है कि नितिन का शव होम टाउन अलीगढ़ ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

Click to listen highlighted text!