Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

मेडिकल मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट के कोर्स शुरू होंगे: बीकानेर में पब्लिक हैल्थ कॉलेज के लिए छह बीघा जमीन अलाॅट

बीकानेर | के राजस्व ग्राम चकगर्बी में एक एकड़ जमीन पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज बनेगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज को जमीन निशुल्क आवंटित की गई है। जल्द ही बजट भी मिलेगा।

चिकित्सा शिक्षा सेवा के अधीन बीकानेर के सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के चकगर्बी में पब्लिक हैल्थ कॉलेज बनाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने यूआईटी को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा था। उसके बाद यूआईटी ने चकगर्बी में जमीन चिह्नित कर पिछले साल सितंबर में जमीन अलॉट करने के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे थे।

नगरीय विकास विभाग ने राजस्व ग्राम चकगर्बी के उपनिवेशन खसरा नंबर 606 में छह बीघा जमीन पब्लिक हेल्थ कॉलेज के लिए मेडिकल कॉलेज को निशुल्क देने के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही हेल्थ कॉलेज निर्माण का पूरा तकमीना तैयार किया जाएगा। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस कॉलेज में मेडिकल मैनेजमेंट के डिग्री-डिप्लोमा कोर्स चलाए जाएंगे। इनमें टेक्निकल एडवाइजर, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पब्लिक अवेयरनेस शामिल है।

क्या-क्या होगा पब्लिक हैल्थ कॉलेज में
कोर्सेज:पीजीडीपीएचएम, डीएचई, एमपीएच शुरू किए जाएंगे।
स्किल डेवलपमेंट: सेनेटरी इंस्पेक्टर, एजुकेटर इन स्पेसिफिक डिसाइसेस, ट्रेनिंग ऑफ पब्लिक हेल्थ वर्कर्स, प्रिप्रेशन एंड रेपिड रेसपांस टू पब्लिक हेल्थ अमरजेंसी, एड्रेसिंग गेप्स, बेरियर ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड सोशल डिटरमिनर्स, डाटा एनालिसिस, प्लानिंग एंड रिसर्च।

आगे की प्रक्रिया जल्द ही
बजट में सीएम ने बीकानेर में पब्लिक हेल्थ कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज को चकगर्बी में निशुल्क जमीन अलॉट कर दी गई है। अब आगे प्रक्रिया शुरू होगी।– भगवतीप्रसाद कलाल, कलेक्टर

Click to listen highlighted text!