Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

छत गिरने से दंपती और दो बच्चे मलबे में दबे, महिला की मौत

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बरसात के मौसम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हादसे हुए है। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना इलाके में खेत में रह रहे एक मजदूर परिवार पर बारिश की वजह से छत गिरने से महिला की मौत हो गई। वहीं, मृतक महिला के दो मासूम बच्चे व पति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से चारों को मलबे से बाहर निकालकर पीलीबंगा अस्पताल पहुंचाया गया। पीलीबंगा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चारों गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पीलीबंगा पुलिस के अनुसार बरसात की वजह से 22 एसटीजी रोही में स्थित खेत में बने कमरे की छत गिरने से चार जने घायल हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौके पर एएसआई देवीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया की छत पर बरसात की वजह से पानी एकत्रित हो गया और छत पर पानी निकासी के लिए बना नाला जाम हो जाने से पानी ऊपर ठहरा रहा, जिसके चलते छत नीचे गिर गई। छत नीचे गिरने के चलते कमरे में दंपती अपने बच्चों सहित मलबे के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने मलबे में दबे चारों जनों को बाहर निकाल पीलीबंगा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला पार्वती पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी बिहार की रास्ते में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में सुरेंद्र पुत्र छोटे महतो और उसके दोनों बेटे जसवीर (8) और मनसुख (10) निवासी बिहार का इलाज चल रहा है। दोनों बच्चों के सिर और पैरों में गम्भीर चोट होने की वजह से बीकानेर रेफर किया गया है। वहीं, सुरेंद्र के भी सिर में गम्भीर चोट लगी है, जिसका इलाज जारी है। मृतक महिला पार्वती का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Click to listen highlighted text!