Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

राजस्थान में बनेगा देश के नक्शे जैसा शिव मंदिर:द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में होंगे हर शिवधाम के दर्शन; माता वैष्णोदेवी भी विराजेंगी

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं‎।
झुंझुनूं‎ से 6 किमी दूर कालेरा का बास में देश के नक्शे के‎ आकार का द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर बनेगा।‎ इसका नक्शा तैयार हो चुका है। मंदिर 17 बीघा भूमि पर बनेगा, जिसके लिए संत सान्निध्य में 28 मई को भूमि पूजन होगा। देश में यह पहला ऐसा मंदिर होगा‎, जिसका आकार भारत के नक्शे जैसा होगा‎ और यहां भगवान शिव के 12‎ ज्योतिर्लिंग के साथ माता वैष्णोदेवी भी‎ विराजेंगी।

इसमें देश के हर प्रमुख शिवधाम के दर्शन होंगे। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में स्थापित‎ ज्योतिर्लिंगों को रंगों के आधार पर‎ अलग-अलग दर्शाया जाएगा। ज्योतिर्लिंग का निर्माण भी उसी हिसाब से होगा। शिवभक्त सुभाष नायक ने‎ बताया कि गणेश द्वार‎ और बजरंग बली के मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा।

ये भी : श्मशान घाट में दर्शाई जाएंगी मनुष्य जीवन की अवस्थाएं

35432 वर्ग फीट क्षेत्र में शिवशक्ति पार्क बनेगा। इसमें पहाड़ी, समुद्र, कुआं, जड़ी-बूटी, फल-फूलों के पौधे, रोज गार्डन तैयार किए जाएंगे। यहां भारतीय संस्कृति के दर्शन होंगे।
18162 वर्ग फीट में श्मशान घाट पार्क। इसमें जन्म, बालपन, जवानी, बुढ़ापा आदि जीवन की अवस्थाएं दर्शाती प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
18739 वर्ग फीट में नंदीशाला। इसमें 500 नंदी रह सकेंगे। 9094 वर्ग फीट में पार्किंग।
नंदीशाला के पीछे अतिथि भवन का निर्माण होगा।
पंडितों का निवास स्थान।

Click to listen highlighted text!