Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

मतगणना को लेकर काउंट डाउन शुरू, सभी तैयारियां पूर्ण, कल आएंगे नतीजे

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर समेत राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद अब मतगणना को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कल यानी रविवार को बीकानेर की पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईसीएम मशीन बीकानेर की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य उगलेगी। मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सवेरे आठ बजे से मतगणना का दौर शुरू हो जाएगा तथा दोपहर 12 व एक बजे तक लगभग सीटों की स्थितियां व परिस्थितियां साफ हो जाएगी।

बीकानेर पूर्व व बीकानेर पश्चिम सीटों के सबसे पहले नतीजे सामने आएंगे। जबकि बीकानेर की हॉट सीट श्रीकोलायत व नोखा के नतीजों का इंतजार करना पड़ेगा। बरहाल पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता व कड़े इंतजाम किए गए है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में बीकानेर के तीन मंत्रियों समेत चार विधायकों की साख दाव पर लगी है। हालांकि एक दो एग्जिट पोल को छोडक़र शेष के नतीजे राजस्थान में फिलहाल भाजपा के पक्ष में बता रहे है। वहीं इस बार पहली दफा विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी नतीजों का बेसब्री के साथ इंतजार है।

विधानसभा आम चुनाव को विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। इस सम्बंध में बताया गया है कि वीआईपी (अनुमत) वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 01 से प्रवेश देकर मतगणना भवन के पीछे की तरफ पार्क करवाया जायेगा। मतगणना मे शामिल कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 02 से प्रवेश देकर दाहिनी तरफ बने ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा । मतगणना में शामिल सभी एजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग आई.टी.आई. कॉलेज ग्राउण्ड में करवाई जावेगी । सभी मतगणना एजेन्ट्स अपने वाहन जेएनवीसी कॉलोनी की तरफ से महर्षि गौतम व राजवंश सर्किल से आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड मे वाहन पार्क कर गेट नं 3 से पोलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश करें। विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना के दिन मतगणना स्थल (राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज) के चारो तरफ 100 मीटर दूरी तक के समस्त मार्ग बन्द रहेगे । राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के समीप के मार्गो को छोडक़र वैकल्पिक मार्गो से आवागमन कर पुलिस व प्रशासन की यातायात व्यवस्था में सहयोग करें ।

Click to listen highlighted text!