Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

देश में कोरोना का खतरा! पिछले 24 घंटे में 3 संक्रमितों की मौत, इतने दर्ज हुए नए केस

अभिनव न्यूज
देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,960 हो गई। देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख, 81 हजार 921 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मेघालय में 1 और गुजरात में दो और मरीजों की जान जाने से देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख, 30 हजार 733 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.10 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,960 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाजरत मरीजों की संख्या में 20 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,49,228 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.28 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

कोरोना से जुड़े आंकड़े 

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। संक्रमितों की संख्या 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Click to listen highlighted text!