Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

Coronavirus: कोरोना देश में फिर कर रहा वापसी, 24 घंटे के अंदर मिले 66 हजार नए मरीज

अभिनव न्यूज
भारत समेत कई देशों में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है. जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत के अंदर दिल्ली महाराष्ट्र और गुजरात समेत तमाम प्रदेशों में कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. यदि पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 66000 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं. वहीं अब मेडिकल एक्सपर्ट की चिंता भी बढ़ती जा रही है. एक बार फिर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को अपने को सुरक्षित रखना होगा

दिल्ली में रविवार को 72 नए मामले आए सामने
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोविड के 72 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 एंटीवायरस के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं शनिवार को कोरोना कि पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी, जबकि शुक्रवार को 3.13 फीसदी थी. महाराष्ट्र में रविवार को 236 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में 52 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा मुंबई के ठाणे में 33, मुंबई सर्कल में 109, पुणे में 69, नासिक में 21 और कोल्हापुर और अकोला में 13-13 नए मामले आए हैं

पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़ा आंकड़ा
पूरे देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 918 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को एक्टिव केस का आंकड़ा 6350 हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.8% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92.03 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 44,225 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर से 479 मरीज ठीक हो गए हैं. रविवार को 129 दिनों बाद 1 दिन में 1000 से अधिक मरीज मिले हैं. पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़कर 5915 हो गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल से हैं

Click to listen highlighted text!