अभिनव न्यूज
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक बार फिर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 को पार कर गया। जिनमें सबसे ज्यादा 117 संक्रमित मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3750 पर पहुंच गई है।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने बीते 24 घंटों में 2052 लोगों के सैंपल लिए थे। जिसके आधार पर राजधानी जयपुर में 117, चित्तौड़गढ़ में 56, अजमेर में 49, उदयपुर में 42, भरतपुर में 31, नागौर में 16 संक्रमित मरीज मिले है। जबकि बीते 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 431 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।
जिसके बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा 938 संक्रमित मरीज राजधानी जयपुर में है। वहीं भरतपुर में 439, उदयपुर में 320, चित्तौड़गढ़ में 249, अजमेर में 237, बीकानेर में 200, नागौर में 159 और अलवर में 141 संक्रमित मरीज मौजूद है।
राजस्थान में कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही डॉक्टर्स को निर्देश दिए है कि जिन मरीजों में कोविड के लक्षण दिखे उनकी जांच जरूर करवाने के लिए कहा था। इसके बाद प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं रविवार को महज 2052 टेस्ट ही हुए। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के आकड़े को पार कर गई है।