Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

कोरोना:4 और कोरोना संक्रमित, सर्दी-जुकाम के 700 रोगी रोज पीबीएम आ रहे, तीन महीने बाद फिर बढ़ने लगी कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या

बीकानेर |कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इस महीने हुई बढ़ोतरी के बाद सर्दी-जुकाम वाले मरीजों को भी कोरोना का डर सताने लगा है। पीबीएम हॉस्पिटल की मेडिसिन विंग में पहुंचने वाले अधिकतर मरीज डॉक्टर को कोरोना के लक्षण और जांच के बारे में पूछ रहे हैं। गुरुवार को एक साथ 22 मरीजों के पॉजिटिव आने और इस महीने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद सामान्य मरीजों की चिंता बढ़ने लगी है।

मेडिसिन विंग में इन दिनों रोजाना पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 500 से 700 होती है। इसमें अधिकतर सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश या चुभन की शिकायत लेकर आते हैं। शुक्रवार को नत्थूसर एरिया से एक महिला और एक पुरुष, नापासर और नोखा के रायसर में दो महिलाएं पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है।

बीते छह महीने में घटती-बढ़ती रही राेगियाें की संख्या, अभी 66 एक्टिव केसबीते छह महीनों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या देखें तो इसका ग्राफ कोरोना के पीक टाइम फरवरी के बाद निचले स्तर को छूने लगा था। फरवरी 2022 में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1242 थी, जबकि जनवरी में 7040 के आंकड़े को छू चुका था। फरवरी 2022 के बाद ऐसा माना जाने लगा कि अब कोरोना की वापसी नहीं होगी।

यह बात अलग है कि मार्च, अप्रैल और मई में भी कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। लेकिन उनकी संख्या तीनों महीनों की मिलाकर 130 को पार नहीं कर पाई। मार्च में 77, अप्रैल में 15 तथा मई में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। लेकिन जून में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़त होने लगी। गुरुवार की पॉजिटिव रिपोर्ट को मिलाकर इस महीने अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 पहुंच चुकी है। अब जिले में कुल कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 66 हो चुकी है।

श्रीडूंगरगढ़ पहुंची टीम : शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिन ग्रामीण एरिया में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहां सीएमएचओ टीम पहुंच रही है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने श्रीडूंगरगढ़ में कोविड पॉजिटिव मरीजों के हाल जाने। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस एरिया में प्रवासी बीकानेरी लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में यहां के लोगों का दूसरे राज्यों में आना-जाना रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ और नापासर एरिया के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Click to listen highlighted text!