अभिनव न्यूज
बीकानेर। देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर द इंस्टिट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के बीकानेर चैप्टर में पर गुरुवार को ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि चैप्टर कार्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी ली इस।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राजेन्द्र जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को स्वीकृत संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है साथ ही कर्तव्यों के पालन की जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है। जोशी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के अन्य देशों से ज्यादा मजबूत और स्पष्ट है। ।अध्यक्षता करते हुए उद्योगपति शरद दत्त आचार्य ने कहा कि कंपनी सचिवों को राजकीय योजनाओं की जानकारी नए उद्यमियों और उद्योगपतियों को देनी चाहिए उन्होंने गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताया।
इस अवसर पर चैप्टर के अध्यक्ष कंपनी सचिव सुरेंद्र कुमार हर्ष ने स्वागत भाषण करते हुए चैप्टर की गतिविधियों की जानकारी दी और कम्पनी सचिव पेशे की उपयोगिता को रेखांकित किया। चैप्टर के काउंसलर एवं संपादक डॉ. अजय जोशी ने संविधान दिवस की महत्ता को प्रतिपादित की। चैप्टर की सचिव नूपुर करनानी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम में साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी कंपनी सचिव गिरिराज जोशी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन अंकिता करनानी ने किया।इस अवसर चैप्टर के प्रभारी महेश स्वर्णकार सहित कम्पनी सचिव पाठ्यक्रम से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित थे।