Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

आबकारी विभाग में निकली कॉन्स्टेबल की वैकेंसी:10वीं पास उम्मीदवार 30 जून तक करें अप्लाई

अभिनव न्यूज
जयपुर।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के 583 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
JSSC एक्साइज कांस्टेबल पदों के लिए कुल 538 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 237 पद, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 59 पद, अनुसूचित जाति के लिए 57, अनुसूचित जनजाति के लिए 148, बीसी 1 के लिए 50 और बीसी 2 के लिए कुल 32 पद शामिल हैं।

सैलरी
झारखंड आबकारी कॉन्स्टेबल के पद पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा
कॉन्स्टेबल के पद पर होने वाली भर्ती में 18 वर्ष से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा एक अगस्त 2023 को आधार मान निर्धारित की जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार को नियमों के लिए अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 50 रुपए तय की गई है। उम्मीदवारों द्वारा फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “आवेदन प्रपत्र (लागू करें)” पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार जेईसीसीई 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े…

Click to listen highlighted text!