


अभिनव न्यूज, बीकानेर। षड्यंत्र रचकर देशनोक करणी माता की ओरण भूमि पर पट्टे बनाने का मामला सामने आया है। देशनोक अगुणा बास निवासी मनोज दान ने देशनोक निवासी ओमप्रकाश मूंधड़ा, ब्रजेश सोनी व आठ-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों षड्यंत्र रचकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान देशनोक करणी माता की ओरण भूमि पर पट्टे बना लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत द्वारा की जा रही है।