Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, November 26

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित, गौरव गोगोई बने चेयरमैन, पायलट को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान (rajasthan news) में विधानसभा चुनाव (assembly elections 2023) के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी है. गौरव गोगोई (gaurav gogoi) को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी (rajasthan screening committee) का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

राजस्थान में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot), विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और एआईसीसी के प्रभारी सचिवों को नियुक्त किया गया है

मध्य प्रदेश में जितेंद्र सिंह बने स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन

राजस्थान के साथ साल के अंत में मध्यप्रदेश में भी चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया है. इसमें जितेंद्र सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरी उलाका को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ में अजय माकन को बनाया गया स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. अजय माकन को चेयरमैन नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान के प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद अजय माकन के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं थी.

दरअसल, इन सभी राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रणनीति तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने चुनावी राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटियों का ऐलान कर दिया है.

Click to listen highlighted text!