अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच एक शोक की खबर आई है. करणपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर (Gurmeet Singh Kunnar) का निधन हो गया है. अब इस सीट पर चुनाव नहीं होंगे. कुन्नर को किडनी के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां आज उनका निधन हो गया. अब इस सीट पर उपचुनाव होगा. कुन्नर ने 4 नंववर को अपना नामांकन भरा था.
कुन्नर पिछली बार निर्दलीय जीतकर मंत्री थे. उन्होंने भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह और पृथीवाल सिंह संधू हराया था. इस बार भी तीनों उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन चुनाव से पहले ही कुन्नर की मौत की खबर आ गई.
आपको बता दें राजस्थान में 2013 और 2018 में भी 199 सीटों पर मतदान हुआ था. और इस बार भी 199 सीटों पर ही चुनाव होगा है. मंगलवार को गुरमीत की मौत की खबर सामने आई थी. लेकिन उनके बेटे ने ऐसी खबरों को झूठ करार दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी हालत गंभीर है लेकिन उनकी मौत नहीं हुई.