अभिनव न्यूज बीकानेर।
भव सीलम कला संगम की ओर से रविवार को पारीक चौक स्थित 103 वर्षीय वरिष्ठ वैद्य ठाकुर प्रसाद जी पारीक का अभिनंदन किया गया। भव शीलम कला संगम द्वारा धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष में उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
इस समारोह में ठाकुर प्रसाद जी के पुत्र कृष्ण पारीक, राम गोपाल बोहरा, चंद्रकला बोहरा, सुमन पारीक, मनोज बोहरा, नेहा कपूर, अर्चना कपूर कांता तिवारी, राजेश कपूर, अरुणा कपूर, आशीष कपूर, आलोक पारीक, पारीक समाज सार्वजनिक संपत्ति ट्रस्ट के पदाधिकारी गिरिराज पारीक एवं दामोदर तंवर ने साफा पहनाकर तथा चिरायु ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर आयुषी तंवर आदि उपस्थित थे। संस्था के संस्थापक ऋषि कुमार तंवर पूर्व अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने आभार जताते हुए बताया की संस्था का मूल उद्देश्य देश की संस्कृति, कला, आयुर्वेद, लोक कलाएं ,स्वस्थ परंपराएं आदि को संचित करना मुख्य उद्देश्य है।