अभिनव टाइम्स बीकानेर। कहते है न कि लालच बुरी बला है। बीकानेर में कुछ इसी प्रकार का मामला सामने आया है। जहां बाहरी कंपनी के मोतियों को माला में पिरोने में झांसे में आई एक सौ से भी अधिक महिलाओं ने ढाई-ढाई हजार रुपए दे दिए और जब माला बनाकर कंपनी के वायदे के मुताबिक जब उसके ऑफिस पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। इससे आक्रोशित हुई महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इसकी इत्तिला मिलने के बाद मौके पर पहुंची जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस पहुंची। जहां समझाइश कर इन महिलाओं को वापस घर भेजा। उधर पुलिस का कहना है कि इस संदर्भ में यदि थाने में शिकायत या मामला आता है तो इसकी जांच की जाएंगी।
ये है पूरा मामला
जयपुर रोड पर एक कंपनी का ऑफिस खुला है। इस कंपनी के मालिक बिहार निवासी कुमार शानू बताया जाता है। कंपनी ने मोतियों की माला बनाने के लिए इन कामकाजी महिलाओं को माल दिया। इसके बदले में 2500-2500 रुपए लिए थे। साथ ही कहा कि माला बनाने पर दे जाना और 3500 रुपए ले जाना। साथ ही सभी महिलाओं को एक-एक सदस्य भी जोडऩा था। प्रत्येक एक सदस्य को जोडऩे पर 400 रुपए कमीशन के रूप में दिए जाने का भरोसा भी मिला था। किंतु जब कल देर शाम को इस कार्यालय में मोतियों की माला लेकर ये महिलाएं पहुंची तो कंपनी कार्यालय पर इनको ताला मिला। उधर थाने के एएसआई पूर्ण सिंह ने कहा है कि फिलहाल इन महिलाओं ओर से कोई रिपोर्ट थाने में नहीं दी गई है। यदि रिपोर्ट दी जाती है कि पुलिस एक्शन लेगी। सूत्रों की माने तो इन महिलाओं की संख्या एक सौ से डेढ़ सौ बताई जाती है।