गिद्ध एवं रेप्टर्स मृत पशुओं के अवशेषों को बनाते हैं अपना आहार
अभिनव टाइम्स बीकानेर। पशुपालन विभाग के शासन सचिव श्री पीसी किशन ने बताया कि बीकानेर के जोड़ बीड क्षेत्र में गैर लम्पी अर्थात सामान्य रूप से मृत पशु ही डाले जा रहे हैं ताकि गिद्ध संरक्षण क्षेत्र में गिद्ध एवं रेप्टर्स आदि सामान्य मौत से मरे इन पशुओं के अवशेषों को अपना आहार बना सकें। लम्पी रोग से मृत पशुओं को बीकानेर के सुजानदेसर, करमीसर एवं नाल क्षेत्र में ही दफनाया जा रहा है।
शासन सचिव श्री पीसी किशन ने बीकानेर में मृत पशुओं को खुले में डाले जाने के विषय में प्रकाशित समाचार के सम्बन्ध में बताया कि प्रकरण में जिला कलक्टर, बीकानेर से प्राप्त तथ्यात्मक रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर का जोड़ बीड़ गिद्ध सरंक्षण क्षेत्र है, जहां संपूर्ण क्षेत्र की चारदीवारी एवं चेनलिंक फेन्सिंग की हुई है तथा इसका क्षेत्रफल लगभग 226 हेक्टेयर है। उन्होंने बताया कि लम्पी रोग से मृत पशुओं को बीकानेर के सुजानदेसर, करमीसर एवं नाल क्षेत्र में ही दफनाया जा रहा है। जोड़ बीड क्षेत्र में गैर लम्पी अर्थात सामान्य रूप से मृत पशु ही डाले जा रहे हैं ताकि गिद्ध सरंक्षण क्षेत्र में गिद्ध एवं रेप्टर्स आदि सामान्य मौत से मृत इन पशुओं के अवशेषों को अपना आहार बना सकें।