Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

सरहिन्द फीडर और IGNP के बीच कॉमन बैंक टूटा, 8 जिलो में पानी का संकट

इंदिरा गांधी नहर बंदी 20 मई को खत्म होने वाली थी। इस बीच सरहिन्द फीडर और IGNP का कॉमन बैंक टूटने से अब 23 मई तक पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पीने का पानी नहीं पहुंच सकेगा। ऐसे में इन जिलों में पेयजल संकट और बढ़ने वाला है। द

दरअसल, 8 मई की रात को सरहिंद फीडर व इंदिरा गांधी फीडर के बीच के कॉमन बैंक के टूटने से जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई।ऐसे में बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के पूर्ण क्षेत्र को 25 से 27 मई के बीच पेयजल हेतु जलापूर्ति होने की संभावना है। इसके मद्देनजर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बताया कि सरकार व सभी कर्मचारी अपने स्तर पर पूर्ण प्रयास कर उपलब्ध जल संसाधनों के अनुरूप अधिकतम पेयजल आमजन को उपलब्ध करवा रहे हैं। साथ ही कहा है कि यदि कहीं भी पेयजल के दुरुपयोग, लीकेज, मोटर, बूस्टर अथवा अधिक उपयोग एवं इसके व्यर्थ बहने की जानकारी हो तो तत्काल विभागीय कंट्रोल रूम 0151-2226454 व जिला कलेक्टर कंट्रोल रूम पर 0151-2226031 पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से इस विपरीत परिस्थिति में आम जन तक समुचित पेयजल पहुंचाना तथा व्यवस्था बनाए रखना संभव होगा। उन्होंने बताया कि जल आपूर्ति के दौरान पूर्ण बिजली कटौती के लिए ऊर्जा विभाग को आदेश दे दिए गए हैं। इसका असर बीकानेर संभाग के अलावा जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, नागौर में भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर से ही इन जिलों के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति हो रही है। बीकानेर तक पानी नहीं पहुंचने की स्थिति में इन जिलों में भी पानी नहीं जा सकेगा।

Click to listen highlighted text!