अभिनव न्यूज
जयपुर। तेल-गैस कंपनियों ने आज लिक्विड पैट्रोलिय गैस (LPG) की दरों में कमी की है। कंपनियों ने आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 87 रुपए तक घटाए हैं। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को इससे कोई राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि 14.5 किलोग्राम वाला रसोई गैस का सिलेंडर पहले की तरह 1106.50 रुपए में ही मिलेगा।
तेल-गैस कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर कल तक 2138 रुपए में बाजार में मिलता था, जो आज से कम होकर अब 2051 रुपए में मिलेगा। वहीं जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले मार्च में भी कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 350 रुपए तक बढ़ाए थे। तब कॉमर्शियल गैस के दाम 2 हजार रुपए के पार पहुंच गए थे।
वहीं, राजस्थान में अन्य शहरों की बात करें तो जोधपुर में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 2063, कोटा में 2095, गंगानगर में 2122 और सीकर में 2086 रुपए में सिलेण्डर बाजार में मिलेगा।
घरेलू उपयोग के सिलेण्डर के दाम स्थिर
इधर कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेण्डर के दाम स्थिर रखे है। ये बाजार में आज भी पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है। इससे पहले मार्च में कंपनियों ने घरेलू सिलेण्डर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
1.75 करोड़ से ज्यादा है उपभोक्ता
राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों (IOCL HPCL BPCL) के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।