Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

‘गदर 2’ के बाद तूफान मचाने आ रही है सनी की ‘लाहौर 1947’, ‘भूल भुलैया 3’ का टीज़र जल्द आएगा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  Gadar 2 के बाद Sunny Deol ने बड़ा सोच-विचार करके Lahore 1947 नाम की फिल्म साइन की. उनके खाते में यूं तो कई फिल्में पड़ी हैं. मगर उन्होंने ‘गदर 2’ के फॉलो-अप के तौर पर इस फिल्म को चुना है. ये भी कमोबेश उसी कलेवर की फिल्म है. बस इसमें एक्शन की बजाय ड्रामा से देशभक्ति पैदा करने की कोशिश होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सनी ने इस फिल्म के लिए 50 दिन शूट कर लिया है. एक महीने की शूटिंग बाकी रहती है. उम्मीद है कि इसे जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. फिल्म के मिजाज को देखते हुए मेकर्स इसे अगले साल 26 जनवरी के आसपास सिनेमाघरों में उतारना चाहते हैं. ताकि उस माहौल का बेनेफिट लिया जा सके. इस फिल्म को Aamir Khan प्रोड्यूस कर रहे हैं. Rajkumar Santoshi डायरेक्ट कर रहे हैं. जो कि सनी देओल के साथ ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. 

मार्च से लेकर जून-जुलाई वाले टाइम में एक और फिल्म शूट हो रही थी. कार्तिक आर्यन स्टारर Bhool Bhulaiya 3. पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि

 “कार्तिक आर्यन एंड कंपनी ने ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग 9 मार्च, 2024 से शुरू की थी. अनीस बज़्मी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का शूट प्लानिंग के अनुसार चल रहा है. वो इसे जुलाई 2024 तक पूरा करना चाहते हैं. इसे दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जाना है. ‘भूल भुलैया 3’ हॉरर कॉमेडी जॉनर पर बेस्ड है. फिल्म की शूटिंग को लेकर प्लानिंग इस तरह की गई थी कि पहले सभी VFX वाले सीन्स शूट हो जाएं. बाद में बातचीत और कॉमेडी सीन्स शूट हों. 

‘भूल भुलैया 3’, टी-सीरीज़ की महत्वाकांक्षी फिल्म है. इसलिए मेकर्स इसे भव्य बनाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते. फिल्म का आयकॉनिक गाना ‘आमी जे तोमार’ और कार्तिक आर्यन के इंट्रो नंबर सहित तीन गानों की शूटिंग हो चुकी है. जल्द ही मेकर्स एक टीज़र के साथ रिलीज़ डेट अनाउंस करना चाहते हैं. ये टीज़र जुलाई तक आ सकता है. 

‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और विजय राज जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.

Click to listen highlighted text!