अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बीदासर रोड नौसरिया बालाजी मंदिर से पहले निर्माणधीन टोल प्लाजा के पास पिकअप व स्विफ्ट कार के बीच भिड़ंत होने की सूचना सामने आई है । घटना की जानकारी मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे लिया। जिन्हें पुलिस थाने ले जाया गया। दुर्घटना में घायल एक महिला को निजी वाहन से बीदासर भेजा गया है, जिसकी हालत सामान्य बताई गई है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।