Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, कर रहा था नीट परीक्षा की तैयारी…

अभिनव न्यूज, जयपुर। देश में कोचिंग हब के रूप में मशहूर राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र मेहुल वैष्णव (18) राजस्थान के सलूंबर, उदयपुर का रहने वाला था।

वह दो माह पहले नीट की कोचिंग के लिए कोटा आया था। वह यहां एक निजी हॉस्टल में रह रहा था।देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।

मंगलवार को एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक छात्र मेहुल वैष्णव (18) राजस्थान में उदयपुर के सलूंबर का निवासी था। वह दो महीने पहले ही कोटा में नीट की कोचिंग के लिए आया था।शिक्षा नगरी में कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत से सभी आहत हैं, ऐसे में इस माह ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मई माह में ही पांच कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत होना बेहद चिंताजनक है. जबकि इस वर्ष इन पांच माह में 9 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस बार भी कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सुसाइड कर लिया.

फांसी से आत्महत्या

विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मंगलवार सुबह जब मेहुल के दो दोस्त उसके कमरे में गए तो वह पंखे से लटका हुआ था।

दोस्तों ने हॉस्टल के मैनेजर को सूचना दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. कोटा में इस साल छह महीने में 15 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. इनमें जून माह में चार, मई में चार, अप्रैल में एक, फरवरी में दो और जनवरी में चार बच्चों की आत्महत्या शामिल है।

Click to listen highlighted text!