Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सीएनजी और रसोई गैस हुई महंगी, 5 फीसदी बढ़े दाम, जानें किस राज्य के लोगों को लगा झटका

अभिनव न्यूज।
नई दिल्ली.
लोगों को लगातार महंगी गैस और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के बढ़ते दाम से जूझना पड़ रहा है. आज एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG-PNG Rate Hike) बढ़ गए हैं. दरअसल, आज गुजरात गैस ने सीएनजी और पीएनजी के दाम में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है. ये बढ़े हुए दाम गुजरात में लागू हो गए हैं

अब गुजरात गैस की 1 किलो सीएनजी के लिए ग्राहकों को 78.52 रुपये देने होंगे. वहीं, पीएनजी का दाम 50.43 रुपये एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) तक पहुंच गए हैं. दोनों ही गैसों में 5 फीसदी का इजाफा किया गया है. गुजरात गैस ने दूसरी ओर इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में 7 रुपये प्रति एससीएम की कटौती कर दी है

पूरे देश में महंगी हुई थी रसोई गैस
अभी पिछले ही महीने देश भर में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया गया था. हालांकि, इसका असर घरेलू रसोई गैस पर नहीं पड़ा था. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार तेजी का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में उठा था. तब सरकार की ओर से पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा था कि गैस की कीमतें कई आधार पर तय होती हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार ने इसको काबू में रखने के लिए कई कदम उठाए हैं. बकौल राज्य मंत्री, जनवरी 2021 से लेकर नवंबर 2022 तक अतंरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें 327 फीसदी बढ़ीं, लेकिन भारत में केवल 84 फीसदी ही इजाफा हुआ.

Click to listen highlighted text!