Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, November 26

CMHO ने सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण, 108 एंबुलेंस की भी जांच की

अभिनव न्यूज
नागौर।
नागौर सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा ने गुरुवार को जिले में कई चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया और वहां सुविधाओं को जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थांवला का औचक निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही आयुष्मान भारत अभियान के तहत आमजन की हेल्थ स्क्रीनिंग करते हुए उनकी आभा आईडी बनाने के काम को भी प्रगति के साथ पूरा करने व मरीजों के लिए इंडोर सुविधाओं में इजाफा करने के निर्देश दिए गए। यहां अनुपयोगी सामान की नीलामी करते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा ने 108 एम्बुलेंस में सुविधाओं को जांचा, जो संतोषजनक पाई गईं। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डांगावास का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तमाम तरह की सुविधाओं और योजनाओं के बारे में विस्तार से निरीक्षण किया।

Click to listen highlighted text!