Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

CM गहलोत का दावा – पैरामिलिट्री फोर्स ट्रक में भरकर BJP के दफ्तर पहुंचाती है पैसा

अभिनव टाइम्स । स्वतंत्रता दिवस के मौक पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर नोट बंदी के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का बड़ा आरोप लगाया था.

 मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, देश में करप्शन खत्म करने के लिए नोट बंदी की गई थी लेकिन 5 हजार के नोट का चलन बंद करके, दो हज़ार का नोट लाया गया जबकि सब जानते हैं कि दो हजार का नोट कम जगह घेरता है. 

गोवा में मणिपुर में अरुणाचल प्रदेश में फिर कर्नाटक और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारी बदल दी गई. ये सरकारें आलू प्याज से नहीं बदली गई.  ये बड़े बड़े सूटकेस के अंदर जो था उससे बदली गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, पैरामिलिट्री की फोर्स ट्रक में भरकर बॉक्स में पैसा लाते हैं, जिसे BJP के दफ्तर के पीछे से अंदर लाया जाता है. पैसों की गाड़ी पुलिस की होती है. इनकी सिक्योरिटी है इनकी सुरक्षा है पकड़ेगा कौन ये एक बड़ा षडयंत्र है जो चल रहा है लेकिन अंतिम जीत हमारी होगी.

Click to listen highlighted text!