Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राजस्थान की 900 ग्राम पंचायतों को सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी, खुलेंगे पशु चिकित्सा उप केंद्र ,1800 नए पद भी किए सृजित

अभिनव न्यूज
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत एक के बाद एक तोहफा दे रहे हैं. अब करीब 900 ग्राम पंचायतों को पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने का बड़ा फैसला किया है. साथ ही पशुधन सहायक एवं जलधारी के 1800 नवीन पदों का सृजन भी सीएम ने किया है. इससे नए युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ पशुधन के विकास को विस्तार मिलेगा

ग्रामीणों को पशुओं के इलाज के लिए कहीं भटकना न पड़ेगा. खास बात यह है कि सीएम अशोक गहलोत द्वारा 2023-24 के बजट में नवगठित 1200 ग्राम पंचायतों और पशु चिकित्सा संस्था विहीन पुरानी 1439 ग्राम पंचायतों में उप केन्द्र खोले जाने के लिए घोषणा की गई थी. इस घोषणा की क्रियान्विति में अब वर्ष 2023-24 में 900, वर्ष 2024-25 में 900 और वर्ष 2025-26 में 839 पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे.

प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए मिलेगा अनुदान
राजस्थान के 10 हजार किसानों बड़ी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि किसानों को कम लागत की प्याज भंडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए 87.50 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा. सीएम प्रस्ताव का अनुमोदन किया है

इसमें 2500 प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए 21.87 करोड़ रुपए तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1400 प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए  12.25 करोड़ रुपए सहित कुल 34.12 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे.खासत बात यह है कि 6100 प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए 53.37 करोड़ रुपए का व्यय कृषक कल्याण कोष से किया जाएगा.

यहां में बनेंगे केटल फीड प्लांट
राजस्थान के उदयपुर एवं राजसमंद के नाथद्वारा को सीएम ने बड़ी सौगात दी है, इससे यहां न सिर्फ रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे बल्कि राजसंमद और उदयपुर के विकास को बल मिलेगा. साथ यहां  जल्द केटल फीड प्लांट की स्थापना की जाएगी. सीएम गहलोत ने स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान दी है. स्थापना के लिए राशि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के माध्यम से व्यय की जाएगी. सीएम के इस विकास कार्य से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है.

Click to listen highlighted text!