Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, April 3

बीकानेर जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। केन्द्रीय कारागार शुक्रवार को फिर सु​र्खियों में आ गया। इस बार मामला सीधा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जुड़ा होने से प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है। जेल का सर्च अ​भियान चलाया गया है। साथ ही एक बंदी को मुख्यमंत्री को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष पर बीकानेर जेल से किसी व्य​क्ति की ओर से मुख्यमंत्री को फोन कर धमकी दी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर ने पुलिस, आरएसी को साथ लेकर कारागार की सघनन तलाशी ली। सर्च अ​भियान के दौरान बंदी आदिल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसी मोबाइल से मुख्यमंत्री को कॉल कर धमकी दी गई थी। पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने मोबाइल बरामदगी को गंभीरता से लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि जेल प्रशासन ने अभी यह कहकर बचाव करने की को​शिश की है कि आरोपी आदिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। परन्तु यह सवाल भी उठ रहा है कि अच्छी मानसिक हालत वाले के लिए भी मुख्यमंत्री के नम्बर जुटाना और जेल में मोबाइल का जुगाड़ करना आसान नहीं तो फिर कमजोर मानसिक हालत के व्य​िक्त ने यह कैसे कर लिया। आदिल के पहले भी नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना कर चुका होने की बात भी सामने आई है।

पाली जेल से बीकानेर ​शिफ्ट

पुलिस ने आरोपी आदिल के ​खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रारं​भिकपड़ताल में पता चला कि आदिल कुछ समय पहले ही पाली जेल से यहां ​​शिफ्ट किया गया था। इससे पहले ​डिप्टी सीएम को भी जेल से धमकी देने का मामला सामने आ चुका है। पुलिस उससे भी इस मामले को जोड़कर देख रही है। अभी यह भी आशंका जताई जा रही है कि धमकी देने की वारदात करने में आदिल के अलावा और भी कोई शामिल हो सकता है। पुलिस मुख्य सूत्राधार का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कही उसने ही आदिल को मोहरा बनाकर तो यह कांड नहीं किया है।

Click to listen highlighted text!