Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

धोरों में बरसे बादल:लगातार दूसरे दिन प्री मानसून की बारिश, तूफान से कई जगह पेड़ उखड़े

बीकानेर | रविवार सुबह एक बार फिर बीकानेर में बारिश ने माैसम खुशनुमा कर दिया। शनिवार देर रात से ही बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। रविवार सुबह साढ़े छह बजे बादलों की ओट इतनी जबरदस्त थी कि अंधेरा सा हो गया। इसके बाद बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। बादलों की गहमागहमी से जितनी तेज बारिश की उम्मीद थी, उतनी नहीं हुई लेकिन ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी।

मौसम विभाग ने शनिवार से मंगलवार-बुधवार तक बीकानेर संभाग में लगातार बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। माैसम विभाग की भविष्यवाणी में बीकानेर के अलावा जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, झुंझुनू,चूरू,नागौर(पूर्व),अजमेर,दौसा,अलवर, जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर झालावाड़ तथा आसपास के क्षेत्रों मे तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद जताई थी। बीकानेर में तेज हवाओं के साथ ही बारिश हुई।

बीकानेर शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई है। खाजूवाला में जहां शनिवार को तेज बारिश ने खेतों को लबालब कर दिया था, वहीं रविवार को लूणकरनसर एरिया में जमकर बारिश हुई। यहां भी खेतों में अच्छा पानी पहुंचा है, जिससे किसान के चेहरे पर रौनक आ गई है। महाजन के गांवों में भी बारिश का समाचार है।

तूफान से टूटे पेड़

पिछले दो दिन में बारिश के साथ तूफान भी आया। जिससे कई जगह पेड़ गिर गए। वेटरनरी कॉलेज परिसर के बाहर और अंदर कई जगह पेड़ टूट गए। वहीं श्रीगंगानगर रोड पर भी पेड़ गिरे हैं। जिन पेड़ों के चारों तरफ मजबूत सीमेंट या सड़क है, वहां पेड़ ज्यादा गिरे हैं।

अभी रहेगा ऐसा मौसम

संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में अगले दो दिन तक ऐसे ही बारिश का दौर चल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो ये प्री मानसून की बारिश है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार मानसून में भी अच्छी बारिश होगी।

Click to listen highlighted text!