Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

प्रशासनिक टीम से उलझने वाली मां-बेटी को जेल भेजा

अभिनव न्यूज, बीकानेर कब्जे की जमीन को कुर्क करने के लिये पहुंची प्रशासनिक टीम से उलझने के मामलें में नामजद मां-बेटी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। नोखा उपखंड के गांव उदासर में साल भर पहले हुई इस घटना मेें उपखंड प्रशासन की टीम उदासर गांंव में एक विवादस्पद जमीन के कुर्क करने पहुंंची थी,टीमें तहसीलदार और हल्का पटवारी के अलावा पांचू पुलिस का जाब्ता भी मौजूद था।

इस दौरान श्रीमति इंद्रा देवी पत्नि ओमप्रकाश विश्रोई और उसकी बेटी सुखी विश्रोई प्रशासनिक टीम के सामने लाठिया लेकर खड़ी हो गई और टीम के अधिकारियों से उलझ गई। घटना को लेकर तहसीलदार की रिपोर्ट पर पांचू थाने में दर्ज इस मामले की जांच एसएचओं जसरासर जगदीश पंडार को सौंपी गई थी । एसएचओ जसरासर ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर श्रीमति इंद्रा और सुखी विश्रोई को गिरफ्त में लेने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।

Click to listen highlighted text!