अभिनव न्यूज
जोधपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी के केंद्रीय कार्यालय में वीसी कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस और एबीवीपी के छात्र नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई। जबरन ऑफिस में घुस रहे छात्र नेताओं ने कॉलर पकड़ बाहर धकेला।
दरअसल, सुबह 11 बजे एबीवीपी के छात्र नेता वीसी ऑफिस पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि वे सभी मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान अंदर जाने की बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई।बात इतनी बढ़ गई कि वहां मौजूद कुछ छात्र नेता जबरन अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें धकेलना शुरू कर दिया। इस पर कुछ छात्र नेता अंदर घुसे तो पुलिस ने उनका कॉलर पकड़ा और बाहर की तरफ धकेला। इस धक्का-मुक्की में कुछ छात्र नेता नीचे भी गिर गए।
वीसी को दिया ज्ञापन, बोले: पुलिस से अपमानित करना ठीक नहीं
इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ छात्रों की वार्ता हुई जिसमें उन्होंने बताया कि कोई यदि समस्या बताने आता है तो पुलिस का इतना भारी जाब्ता बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि इस दौरान कुछ छात्राओं के साथ भी अभद्रता की गई। हालांकि पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है।
इन मांगों को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि 10 बड़ी मांगों को लेकर विद्यार्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन विवि प्रशासन और पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती की।
– पूरे सत्र के दौरान विवि प्रशासन ने अकादमी कैलेंडर जारी नहीं किया।
– फार्मेसी के लिए अलग से कक्षाएं नहीं है उसके विज्ञान संकाय की क्लास प्रभावित हो रही है।
– विश्वविद्यालय के नए और पुराने परिसर में पानी की टंकी के निर्माण की मांग।
– विधि संकाय के पुस्तकालय में पुस्तक होने के बाद भी नहीं दी जा रही।