Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

नगर स्थापना दिवस: आठ स्थानों पर रंगोली सजाई, संभागीय आयुक्त ने किया अवलोकन

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बीकानेर नगर स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर शुक्रवार को 8 स्थानों पर रंगोली सजाकर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न संदेश दिए गए।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने विभिन्न स्थानों पर इनका अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि नगर स्थापना दिवस को प्रत्येक व्यक्ति पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाएं।

इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी रहे, इसके मद्देनजर यह पहल की गई। उन्होंने बताया कि स्कूलों एवं कॉलेजों के आठ दलों ने कलेक्ट्रेट परिसर, गंगा सिंह सर्किल, शार्दुल सर्किल, राव बीकाजी प्रतिमा स्थल, जूनागढ के सामने, सूरसागर के पास, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दम्मानी चौक तथा बड़ा गणेश मंदिर के पास रंगोली सजाई गई।

इन रंगोलियों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने, बाल विवाह रोकने, पानी का दुरुपयोग रोकने जैसे संदेश दिए गए। कलेक्ट्रेट में नेहा सिंघल, सादुल सिंह सर्कल पर डॉ. पूजा अग्रवाल, राव बीकाजी मूर्ति एरिया में अन्नपूर्णा वर्मा, गंगा सिंह सर्कल पर प्रतिभा, सूरसागर एरिया में फराह, गोकुल सर्कल पर संगम रोहिल्ला, दम्मानी चौक एरिया में योगेश रंगा, लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में कोमल सोनी ने टीमों का नेतृत्व किया।

इस दौरान ज्योति स्वामी तथा रचना रंगा में सभी व्यवस्थाओं का समन्वय किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!