बीकानेर । सीआईडी ने बीकानेर संभाग में बड़ी कार्रवाई की है । सीआईडी ने बीकानेर संभाग से 3 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है । जो कि विभिन्न माध्यमों से भारत से जुड़ी जानकारियां भेज रहे थे । ऑपरेशन सरहद के तहत सीआईडी के इंटेलिजेंस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गयी है । टीम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत के बॉर्डर इलाकों से जुड़ी जानकारियां देने वाले अब्दुल सत्तार , रामसिंह , नितिन यादव को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गया अब्दुल सत्तार हनुमानगढ़ के डबली राठान , नितिन यादव सूरतगढ़ और रामसिंह बाड़मेर हाल सूरतगढ़ के रहने वाले है । मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल सत्तार वर्ष 2010 से लगातार पाकिस्तान की यात्रा कर रहा था और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के स्थानीय एजेंट के रूप में यह काम कर रहा था । वहीं नितिन यादव हनी ट्रेप में फंसने के चलते सामरिक सूचनाएं भेज रहा था । रामसिंह नाम का जासूस सीमावर्ती क्षेत्र के फोटो वीडियो शेयर कर रहा था । तीनों के मोबाइल खंगालने पर टीम को यह जानकारियां मिली है ।