Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

चूरू का जवान देश की सेवा में शहीद, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान हादसा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के चूरू निवासी जवान सतीश कुमार स्वामी लद्दाख में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. राजगढ़-सादलपुर तहसील के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले सतीश कुमार स्वामी सेना की यूनिट 5 GR में नायक के पद पर लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में तैनाती थी. शहीद जवान का पार्थिव देह मंगलवार को सुबह राजगढ़ के शहीद स्मारक पहुंचेगा. इसके बाद तिरंग यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पैर फिसलने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान जवना सतीश कुमार स्वामी का पैर फिसल गया, जिसके बाद हुए हादसे में उनकी मौत हो गई. शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार (21 जनवरी) राजगढ़ के शहीद स्मारक पर पहुंचेगा.

शहीद स्मारक से उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी तक 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

5 साल पहले सेना हुए थे भर्ती

इसके बाद गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद सतीश कुमार के परिवार के मुखिया को छोड़कर अभी तक अन्य परिजनों को सूचना नहीं दी गई है. वह पांच साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी. सतीश स्वामी का एक भाई है. 

Click to listen highlighted text!