Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

चिरंजीवी ऑनलाइन पेंटिंग, स्लोगन व वीडियो सन्देश प्रतियोगिताओं में 5,100 से 11,100 रूपए के नकद पुरस्कार

सोशल मीडिया पर संदेश 18 अक्टूबर से पहले करना होगा अपलोड

अभिनव टाइम्स
बीकानेर।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जारी डिजिटल जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन के लिए राज्य स्तरीय डिजिटल ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन वीडियो संदेश, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विभिन्न श्रेणियों में 5,100 से लेकर 11,100 रूपये तक की नकद इनामी राशि जीती जा सकती है।
सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी व सम्प्रीति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे इन प्रतियोगिताओं को 2 अक्टूबर से शुरू किया गया है, जिनमें प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक है। डिजिटल ऑनलाइन प्रतियोगिता में किसी भी आयु का कोई भारतीय या अप्रवासी भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की तंबाकू निषेध से संबंधित ऑनलाइन प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटी मूमल तंवर नकद पुरस्कार जीत चुकी हैं।

सबसे ज्यादा देखा, लाइक किया व रीट्वीट किया वीडियो जीतेगा ईनाम
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में आमजन अथवा योजना के लाभार्थी को चिरंजीवी योजना की जानकारी, योजना के फायदे, रजिस्ट्रेशन के तरीके या चिरंजीवी से जुड़े अनुभव वाला 30 सैकंड से 2 मिनट तक का वीडियो बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करना होगा। सर्वाधिक देखे गए वीडियो पर 11,100 रुपए, सबसे ज्यादा लाइक किए गए वीडियो पर 11,100 रुपए और सबसे ज्यादा रि-ट्वीट किए वीडियो पर भी 11,100 रुपए की नकद इनामी राशि दी जाएगी।

जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि डिजिटल पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को केंद्र में रखकर पेंटिंग अथवा स्लोगन तैयार करना होगा। इसे भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करना होगा। राज्य स्तर के निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रविष्टि को विजेता घोषित किया जाएगा। दो वर्गों में 11,100 रूपए, 7,100 रूपए व 5,100 रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही जीतने वाले को राज्य स्तर से जारी सम्मान पत्र भी दिया जाएगा।

घर बैठे जीतें पुरस्कार
डीपीसी ईशान पुष्करणा ने बताया कि वीडियो संदेश प्रतियोगिता में वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से हैशटैग #chiranjeevirajasthan2022 के साथ अपलोड करना होगा। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में हैशटैग #chiranjeeviArtContest व
चिरंजीवी स्लोगन प्रतियोगिता में हैशटैग #ChiranjeeviSloganContest के साथ अपलोड करना होगा। अपनी प्रविष्टि को गूगल फॉर्म द्वारा प्रतियोगिता में शामिल करवाना भी होगा।

Click to listen highlighted text!