Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

चिरंजीवी मैराथन शुक्रवार को विद्यार्थियों के साथ आमजन की भी रहेगी भागीदारी

अभिनव न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे चिरंजीवी मैराथन आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि चिरंजीवी मैराथन में स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन सहभागिता निभाएंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ में 4 वर्गों में विजेता रहने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जूनियर आयु वर्ग 13 से 17 वर्ष, युवा वर्ग 17 से 30 वर्ष, सीनियर आयु वर्ग 30 वर्ष से अधिक एवं सहित बालिका वर्ग में 2100 का नगद पुरस्कार प्रत्येक वर्ग के प्रथम विजेता को दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि करीब 4 किलोमीटर की मैराथन दौड़ जूनागढ़ के सामने से शुरू होकर शार्दुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी मार्ग, प्रेमजी प्वाइंट, मॉडर्न मार्केट , अग्रसेन सर्किल, अंबेडकर सर्किल ,मेजर पूर्णसिंह सर्किल , शहीद स्मारक, ओएनजीसी सर्किल, जिला कलेक्ट्रेट होते हुए जूनागढ़ के आगे समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि मैराथन के दौरान ट्रैफिक और कानून व्यवस्था ,साफ सफाई इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि चिरंजीवी मैराथन से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसमें विभागों के साथ-साथ एपेक्स हॉस्पिटल तथा मोदी डेयरी का योगदान रहेगा।

Click to listen highlighted text!