Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

चिरंजीवी मैराथन: साढे 13 मिनट में 4 किलोमीटर दौड़ कर अरुण ने जीता गोल्ड मेडल

अभिनव टाइम्स बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से शुक्रवार को जूनागढ़ के आगे से शुरू चिरंजीवी मैराथन में आमजन ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
 जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा आयोजित मैराथन में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पूरे जोश के साथ 4 किलोमीटर की दौड़ आमजन के साथ पूरी की तो उत्साह चरम पर पहुंच गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. अनिल वर्मा सहित जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी चिरंजीवी मैराथन के 4 किलोमीटर चैलेंज को बखूबी पूरा किया। 60 से 70 वर्ष के कई वरिष्ठ नागरिकों ने तेजी से मैराथन चैलेंज को पूरा करके सभी को हैरान कर दिया।

नगर निगम बीकानेर, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर तथा लोटस डेयरी द्वारा आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल तथा सीईओ जिला परिषद नित्या के. ने विजेताओं को मेडल, नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रावधानों तथा जुड़ने की प्रक्रिया के बारे में सभी को बताया गया। इस अवसर पर एडीएम सिटी पंकज शर्मा, आयुक्त नगर निगम गोपालाराम बिरदा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ देवेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का प्रोटोकॉल अनुसार निष्पादन जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया।

ये रहे विजेता
मैराथन के अंतर्गत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। 17 से 30 आयु वर्ग के युवा अरुण ने मात्र 13 मिनट 30 सेकंड में ही दौड़ को पूरा कर गोल्ड मेडल और 2,100 रुपए नकद पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इसी वर्ग में रणबीर व श्याम बिश्नोई ने सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीता। 30 प्लस सीनियर वर्ग में श्रवण राम ने गोल्ड, हेमंत शीलू ने सिल्वर तथा रणवीर सिंह ने ब्रोंज मेडल जीता। जूनियर आयु वर्ग में मंजीत गोदारा ने गोल्ड, राम किशन ने सिल्वर तथा नितेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बालिका वर्ग में अनिता चौधरी ने गोल्ड, कविता बिश्नोई ने सिल्वर तथा पूनम सुथार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रकार 4 श्रेणियों में कुल 8,400 रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

Click to listen highlighted text!