Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

कैब चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट ले गए थे कार, 2 आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, जयपुर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के पास कैब लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपियों ने ट्रॉमा सेंटर एसएमएस अस्पताल के पास से ओला कैब बुक करके रास्ते में ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार को बरामद कर लिया गया है, साथ ही मिर्च पाउडर और चाकू भी बरामद किया गया है.

डीसीपी ईस्ट ज्ञान चंद यादव के मुताबिक 31 जुलाई को परिवादी अर्जुन मीणा ने एसएमएस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी ओला कैब गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को 30 जुलाई रात करीब 11:00 बजे एसएमएस ट्रॉमा सेंटर से चार युवकों ने बुक करवाई थी. गोवर्धन नगर पहुंचने पर चालक ने किराए के लिए बोला तो चारों युवकों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाकू की नोक पर हाथ पैर-बांध दिए, मुंह पर टेप लगा दी और गाड़ी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की जेब से 7200 रुपये नकदी भी लूट कर ले गए.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी गांधीनगर निहाल सिंह के सुपर विजन में एसएमएस थानाधिकारी हरीश चंद सोलंकी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास और रास्ते से सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ओला कंपनी में बुक करने वाली सिम के नंबर पता करके मालिक की तलाश की गई. पुलिस ने सिम देने वाले दुकान मालिक से पूछताछ की तो उसने आरोपियों को सिम देकर सपोर्ट करना स्वीकार किया.

जिसके बाद केवल लूटने वाले शातिर बदमाश सुखदेव सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. आरोपी के कब्जे से लूटी गई कार को बरामद कर लिया गया है. घटना के उपयोग में लिया गया चाकू और मिर्च पाउडर भी बरामद किया गया है. मामले में फर्जी तरीके से सिम जारी करने वाले आरोपी भगवान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एसएमएस अस्पताल के पास से कैब को सांगानेर तक के लिए बुक करवाई थी. कार की पीछे की सीट का बेल्ट काटकर, ड्राइवर के हाथ पैर-बांध कर, टोंक रोड पर सुनसान जगह पर पटक कर कार लूट कर भाग गए थे. वारदात में शामिल मुख्य सरगना निर्मल और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

Click to listen highlighted text!