अभिनव न्यूज, बीकानेर। हिन्दी राजस्थानी के ख्यातनाम साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में प्रति माह 9 तारीख को होने वाले मासिक साहित्यिक-सृजनात्मक कार्यक्रमों के क्रम में इस माह अक्टूबर में आगामी 9 तारीख वार सोमवार को बालको को निःशुल्क बाल साहित्य कि पुस्तक अर्पित की जाएगी। संस्थान के राजेश रंगा ने बताया कि यह आयोजन प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा पूर्व की भांति आयोजित किया जाएगा।
जिसके तहत स्कूलों के छात्र/छात्राओं को लक्ष्मीनारायण रंगा की साहित्यिक विरासत को समर्पित भाव से आगे ले जाने वाले युवा कवि-कथाकार उनके पोते पुनीत कुमार रंगा की चर्चित राजस्थानी बाल नाट्य कृति ‘मुगती‘ एवं उनकी पोती युवा कथाकार डॉ. चारूलता रंगा की कृति ’राजस्थानी बाल कहाणियां’ बालकों को इस कार्यक्रम के तहत अर्पित की जाएगी। ज्ञात रहे कि लक्ष्मीनारायण रंगा कि लगभग सभी विधाओं में 150 पुस्तकें प्रकाशित है। जिनमें 40 पुस्तकें बाल साहित्य की है। संस्थान के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में आयोजित होने वाले मासिक कार्यक्रमों के तहत पूर्व में गौशाला में श्रम दान, पौधा रोपण, 6 युवा प्रतिभाओं का युवा प्रज्ञा-सम्मान अर्पित करना, युवा रचनाकार कि पुस्तक का लोकार्पण आयोजन एवं गत माह बाल काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ था।