Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

पुनीत कुमार रंगा को बाल विज्ञान लेखन एवं अरमान नदीम को काली बाई बाल पुरस्कार

अभिनव न्यूज, बीकानेर हिन्दी एवं राजस्थानी के युवा रचनाकार पुनीत कुमार रंगा को पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी बाल विज्ञान पुरस्कार-2023-24 एवं बीकानेर के ही अरमान नदीम को काली बाई बाल साहित्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुनीत रंगा उनकी चर्चित पुस्तक ‘विज्ञान : आस-पास’ पर विज्ञान लेखन पर दिया जाने वाला इस प्रथम पुरस्कार की जानकारी पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने दी।

पुनीत कुमार रंगा लम्बे समय से सृजनरत है। आपकी उक्त पुरस्कृत पुस्तक के अलावा राजस्थानी की चर्चित कृति ‘मुगत आभो’ और ‘लागी किण री निजर’ के साथ-साथ राजस्थानी बाल नाटक ‘मुगती’ आदि पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। पुनीत कुमार रंगा सन 2002 से हिन्दी, राजस्थानी एवं अंग्रेजी भाषा में निरन्तर सृजनरत है। आपकी रचनाएं आउटलुक, इंडिया टूडे, टेंशन जैसी राष्ट्रीय स्तरीय पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही है। अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए, मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में होने वाले एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

पुनीत कुमार रंगा को उक्त पुरस्कार अर्पित होने की घोषणा पर नगर के साहित्यकारों, साहित्य्रप्रेमियों एवं शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रंगा को बधाई प्रेषित की है। कम उम्र के लघु कथाकार एवं सोलह साल की उम्र में किताब का लेखक होने का गौरव हासिल करने वाले बीकानेर के अरमान नदीम को काली बाई साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी द्वारा की गई है। यह वर्ष अरमान के लिए उपलब्धि परक रहा है । अरमान को साहित्य अकादमी उदयपुर का परदेशी पुरस्कार तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर का मनुज देपावत पुरस्कार हासिल हो चुका है।बीकानेर के अनेक साहित्यकारों ने अरमान नदीम को राज्य स्तरीय बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीकानेर के लिए गौरवशाली बताया ।

Click to listen highlighted text!